बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एंबुलेंस में हो रही थी शराब की अवैध तस्करी, चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया जब्त

एंबुलेंस में हो रही थी शराब की अवैध तस्करी, चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया जब्त

PATNA : बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन हर दिन शराब की अवैध तस्करी धड़ल्ले से जारी है। राजधानी पटना में भी शराब की ब्रिकी लगातार जारी है। जहां कुछ दिन पहले दीघा थाने के पुलिसकर्मियों को शराब रखने के जुर्म में निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद तस्कर यहां शराब की अवैध तस्करी के लिए हर दिन नए तरीके आजमा रहे हैं। बीती रात गर्दनीबाग पुलिस ने एक एंबुलेंस को पकड़ा है। बताया गया कि मरीजों के लिए बने एंबुलेंस का इस्तेमाल शराब की तस्करी के लिए किया जा रहा था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार किया है।

गर्दनीबाग थाना प्रभारी रंजीत कुमार रजक ने पुष्टि करते हुए बताया कि गर्दनीबाग थाना इलाके के अनिसाबाद गोलंबर के पास से पुलिस ने जांच के दौरान एंबुलेंस को जब्त किया है। इस दौरान जब्त गाड़ी से पंजाब निर्मित 1500 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। 

हरियाणा का है ड्राइवर

इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार चालक की पहचान कृष्णा कुमार के रूप में की गई है। जो कि मूलतः हरियाणा का रहने वाला है। फिलहाल, यह शराब कहां  भेजी जा रही  थी, इसकी जांच की जा रही है।


Suggested News