मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में इजाफा को देखते हुए बीते दिनों मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी प्रणव कुमार के द्वारा तमाम वरीय अधिकारियों के साथ एनएच 28 का निरीक्षण किया गया था वही निरीक्षण के दौरान कई दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए थे वहीं सड़क हादसे में हो रहे इजाफे को देखते हुए जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सड़क हादसे को कम करने के लिए एनएच पर बने सभी कट को बंद करने का निर्देश एनएचआई के अधिकारीयो को दिया था वहीं जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश मिलने के बाद एनएचआई के अधिकारियों के द्वारा सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की से लेकर एनएच पर बने तमाम कट को बंद कर दिया गया था
वही एनएचआई अधिकारियो के द्वारा एनएच पर बने कट को बंद करने के महज कुछ ही दिनों बाद सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप जबरन बंद कट को खोल दिया गया जिसके बाद एक बार फिर सड़क हादसे में इजाफा होने की आशंका बढ़ गई है जिसके बाद पुरे मामले को लेकर news 4 nation की टीम ने इस खबर को बड़ी ही प्रमुखता के साथ चलाया था वही खबर चलने के महज कुछ ही घंटे के अंदर एनएचआई के अधिकारी एक बार पुनः उस कट को बंद करने पहुंचे लेकिन पंप कर्मियों और पैट्रोल पंप प्रबंधक के द्वारा एनएचआई के अधिकारियो को कट बंद करने नहीं दिया गया जिसके बाद एनएचआई के अधिकारियों ने पूरे मामले की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी वहीं सूचना पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने पैट्रोल पंप के प्रबंधक और कर्मियों को बात समझने की नसीहत दी लेकिन लोग नहीं माने
जिसके बाद उन्हें 24 घंटे का समय एनएचआई के अधिकारी और सदर थाना की पुलिस के द्वारा उन्हे दी गई है वही मौके पर पहुंचे एनएचआई के अधिकारियो ने बताया कि बीते दिनों एनएच 28 का निरीक्षण मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार के द्वारा किया गया था वही निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रणव कुमार के द्वारा एनएच पर बने सभी कट को बंद करने का निर्देश दिया गया था जिसके बाद एनएचआई के अधिकारियो के द्वारा एनएच 28 पर बने तमाम कट को बंद कर दिया गया था जिसके महज कुछ दिनों के बाद ही सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप के नजदीक बंद किए गए कट को खोल दिया गया था
जिसके बाद पुरे मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया था जिसके बाद आज एक बार फिर उस कट को बंद करने के लिए एनएचआई के अधिकारी उक्त स्थल पर पहुंचकर कट को बंद कर रहे थे लेकीन पेट्रोल पंप के प्रबंधक और कर्मियों के द्वारा कट को बंद नहीं करने दिया गया है और पेट्रोल पंप के प्रबंधक के द्वारा एनएचआई के अधिकारियों को बताया गया कि उनकी कट नही बंद करने को लेकर वरीय अधिकारियों से बात हो गई है जिसके बाद एनएचआई अधिकारियो ने पेट्रोल पंप के प्रबंधक को वरीय अधिकारी से लिखित रूप में आदेश लाने को कहा है और अगर वह वरीय अधिकारी का आदेश लाकर 24 घंटे में एनएचआई के अधिकारियों को नहीं सौंपेंगे तो फिर एनएचआई द्वारा उस कट को पुरी तरह बंद कर दिया जायेगा