बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

IMPORTANT NEWS: चक्रवात ‘यास‘ के मद्देनजर कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द

IMPORTANT NEWS: चक्रवात ‘यास‘ के मद्देनजर कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द

DESK: चक्रवात ‘यास’ के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थाई तौर पर रद्द कर दिया है. जैसा कि सभी को पता है बुधवार को चक्रवाती तूफान ओडिशा और बंगाल के तट से टकराएगा. जिसके वजह से वहां हाई अलर्ट है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, बंगाल और उड़ीसा से सटे राज्यों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसी संबंध में पूर्व मध्य रेलवे ने भी सुरक्षात्मक दृष्टि से कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है.

ऐसे में यात्रीगण अगर इन राज्यों में जाने का विचार कर रहे हैं, तो हम उन से यही गुजारिश करेंगे कि फिलहाल वह उन राज्यों में ना जाएं, जहां चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस वक्त अपने घर में ही रहना सबसे सुरक्षित है.

 इस संबंध में जिन ट्रेनों की को रद्द किया गया है उनकी सूची इस प्रकार है-

  • 02644 पटना-एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 एवं 28 मई को रद्द रहेगा।
  • 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को रद्द रहेगा।
  • 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई को रद्द रहेगा।
  • 08450 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
  • 08183 टाटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 27 मई को रद्द रहेगा।
  • 08184 दानापुर-टाटा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 27 मई को रद्द रहेगा।
  • 02801 पुरी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 26 मई को रद्द रहेगा ।
  • 02816 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा ।
  • 02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
  • 02815 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 27 मई को रद्द रहेगा।
  •  02819 भुवनेश्वर- आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
  • 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
  • 02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
  • 08182 छपरा-टाटा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
  • 08181 टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को रद्द रहेगा।


Suggested News