जहानाबाद में आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, कई लोग हुए जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

JEHANABAD : जिले में भूमि को लेकर विवाद का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला परस बीघा थाना क्षेत्र के जोगा बीघा गांव का है। जहां दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में कई लोग घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर है जिन्हें सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया गया है।


इस घटना में कई लोगों को चोट आई है। जिनमें ज्यादातर की चोट सामान्य है। एक पक्ष के लोगों ने बताया है कि आज खेत जोतने को लेकर ट्रैक्टर बुलाया गया था। लेकिन दूसरे पक्ष के लोग खेत जोतने से मना कर रहे थे।

Nsmch
NIHER

इसी बात को लेकर विवाद बड़ा और लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए। फिलहाल घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। परस बीघा थाना के थाना अध्यक्ष ने बताया कि कोई पुलिस के पास नहीं आया है। आवेदन दिया जाएगा तो पुलिस कानून सम्मत कार्रवाई करेगी।

जहानाबाद से रितेश की रिपोर्ट