ARARIA : अररिया के शहीद दारोगा नंदकिशोर यादव के प्रथम आश्रित को बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा शहीद सम्मान योजना के तहत 25 लाख रुपये की राशि दी गयी. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह शहीद दारोगा के पैतृक गाँव पलासी के दिघली गांव पहुंचकर स्वर्गीय नंदकिशोर यादव की पत्नी को ₹25 लाख की राशि सुपुर्द किया.
बता दें की बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा शहीद सम्मान योजना की शुरुआत की गई है. जिसमें ₹25 लाख दिवंगत पुलिसकर्मी के प्रथम आश्रित को दिए जाने की योजना बनी है. इस राशि के अलावा अन्य सरकारी नियमों के मुताबिक भी शाहिद दारोगा के परिजनों को इसका लाभ दिया जाएगा.
गौरतलब है की समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी क्षेत्र में पिछले कई माह से मवेशी चोरी की घटना लगातार हो रही थी. जांच के लिए समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने इसकी जिम्मेदारी दी थी. 13 अगस्त की रात मोहनपुर एसएचओ को यह सूचना मिली कि मवेशी चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे हुए हैं.
नंदकिशोर यादव पड़ोसी थाने को सूचना देकर खुद मौके के लिए रवाना हो गए. मौके से तीन तस्करों को पकड़ा, एक ट्रक और एक पिकअप वैन पर लदे मवेशी को भी जब्त किया गया. पूछताछ के क्रम में कई अहम सुराग मिलने के बाद दलबल के साथ वे पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाए पांच से छह की संख्या में बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से वह घायल हो गए. घायल अवस्था में पहले बेगूसराय और फिर नाजुक स्थिति देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. पटना आईजीआईएमएस में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
अररिया से मंटू भगत की रिपोर्ट