बांका में बेखौफ चोरों ने बाइक की डिक्की तोड़ तीन लाख रुपए लेकर हुए फरार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

BANKA: बांका के सिहुडी मोड़- कटोरिया संपर्क पथ में छोटी सिहुडी गांव के समीप चोरों ने डिक्की तोड़कर तीन लाख रूपया चोरी कर फरार हो गए है। चोरी की घटना की सारी करतूत घटनास्थल के समीप एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौक पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामले को लेकर सादपुर गांव के मृत्युंजय कुमार ने बताया कि वह जिला पार्षद कोटा का काम करता है। वह शनिवार को गांव के ही अमन कुमार राय के साथ उक्त योजना का राशि के लिए भेंडर छोटी सिहुडी गांव निवासी अशोक शर्मा के यहां आया। जहां से तीनों बाजार स्थित स्टेट बैंक गया। बैंक से भेंडर ने साढ़े तीन लाख रूपया निकासी कर दिया। वह तीन लाख रूपया बाइक के डिक्की में रखकर पुनः छोटी सिहुडी गांव स्थित भेंडर अशोक शर्मा के घर गया। जहां वह बाइक सड़क किनारे खड़ा भेंडर के साथ गया।

वहीं जब थोड़ी देर बाद वह वापस लौटा। और बाइक स्टार्ट कर घर के लिए निकला। जब रामपुर मोड़ पहुंचा तो डिक्की खोलकर जांच किया तो रूपया का थैला नहीं था। डिक्की में रुपया नहीं रहने के बाद वह वापस छोटी सिहुडी गांव भेंडर अशोक शर्मा के घर आया। जहां पड़ोस के व्यवसायिक प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक युवक डिक्की खोलकर रूपया निकलते देखा गया, और चंद सेकेंड बाद एक बाइक सवार हेल्मेट लगाकर आया। और डिक्की से रूपया निकालने वाला युवक बाइक के पीछे बैठकर कटोरिया गांव की ओर भाग गया। 

Nsmch
NIHER

घटना को लेकर मृत्युंजय कुमार ने थाना में शिकायत किया। जिसपर दारोगा पवन कुमार, विक्की कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और घटनास्थल के समीप एवं बाजार स्थित स्टेट बैंक के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज का जांच किया। जिसमें चोर द्वारा डिक्की से रूपया निकलते सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया जांच की जा रही है। शीघ्र ही उद्भेदन कर लिया जायेगा।

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट