बेगूसराय में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से लूटे ढाई लाख रूपये, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

बेगूसराय में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से लू

BEGUSARAI : बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दिन के उजाले में हथियार के बल पर ढाई लाख रुपए लूट लिया। घटना को बखरी थाना क्षेत्र के सलौना - शकरपुरा पथ पर अंजाम दिया गया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग साढ़े 10 बजे अपराधियों ने हथियार के बल पर SBI बैंक के CSP संचालक से 2 लाख 59 हजार रुपए , एक लैपटॉप एवं दो मोबाइल लूट लिया हैं। 

पीड़ित राजीव कुमार ने बताया की रोज की तरह शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे अनुमंडल चौक स्थित अपने सीएसपी सेंटर जा रहा था। इसी दौरान सलौना - शकरपुर पथ के हाई स्कूल के पीछे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर रोक लिया। 

NIHER

एक अपराधी ने मोटरसाइकिल की चाबी निकाल लिया एवं हथियार बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दहशत फैलाने के उदेश्य से तीन राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार एवं इंस्पेक्टर विकास कुमार राय मामले की छानबीन में जुट गए है।

Nsmch

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट