बेतिया में कलयुगी पिता ने मामूली विवाद में गोली मारकर की पुत्र की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बेतिया में कलयुगी पिता ने मामूली विवाद में गोली मारकर की पुत

BETTIAH : बेतिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र के उत्तरी पटजीरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 के अंसारी टोला में पिता पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आई है। जहाँ कलयुगी पिता मंसूर अंसारी ने अपने ही 22 वर्षीय पुत्र महबूब आलम की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है। आज सुबह मृतक और उसके पिता के बीच धान काटने के बाद धान की दवरी कराने के लिये आपस में विवाद हुआ था। इसी बीच पिता मंसूर अंसारी ने मृतक के पत्नी के ही सामने ही पीछे से आकर पुत्र को गोली मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही पुत्र महबूब आलम की मौत हो गई। 

Nsmch

इसका विरोध जब मृतक की बहन ने किया तो पिता ने उसे भी मारने का प्रयास किया। तभी गोली मिस फायर हो गई और भाग कर वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। वही घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर श्रीनगर थाना का पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना को अंजाम देकर मृतक का पिता फरार हो गया है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट