बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में चलाया जनसंपर्क अभियान, कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना का किया वादा

भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में चलाया जनसंपर्क अभियान, कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना का किया वादा

BHAGALPUR : कांग्रेस विधायक सह भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने आज गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के इस्माईलपुर एवं गोपालपुर प्रखण्ड में सघन जनसम्पर्क कर मतदाताओं से महागठबंधन के पक्ष में मतदान का अपील किया। 

इस जनसम्पर्क के दौरान शर्मा जयमंगलटोला, परवत्ता, शिवमन्दिर टोला, मोती टोला, मेघल टोला, विनोवा टोला, बसगढ़ा, तीसबिग्धी, सूदन टोला, दुर्गास्थान लक्ष्मीपुर, निजटोला इस्माईलपुर, चाँदनीचौक से मुस्लिम टोला, मालपुर, काँटीधार कमलाकुण्ड, नायाटोला नवटोलिया, नेवादास टोला, चण्डीस्थान, छठुसिंह टोला, पश्चिम टोला भिट्ठा, पूरब टोला भिट्ठा, मुस्लिम टोला भिट्ठा, नवटोलिया, 519 टोला केलाबाड़ी, रामदिरी, मंघत टोला, वेदीराय टोली, इस्माईलपुर, कमलाकुण्ड, डिमाहा जफरू मंडल टोला, नवटोलिया, बोचाही 3 नं० ठोकर, नवटोलिया, डिमाहा बोचाही, डिमाहा रही टोला, डिमाहा मन्दिर टोला, अभिया, लत्तीपाकर, धरहरा, पचगछिया, लतरा, नवटोलिया, चपरघट, पोखरिया, बाबूटोला कमलाकुण्ड, गोपालपुर, सैदपुर, वीरनगर, बिन्दटोली, तिनटंगा करारी, सुकटिया बाजार, तिरासी, गोपालपुर मुस्लिम टोला, बड़ी मकन्दपुर, मौधा टोला, मालपुर, गोसाई गाँव, सिंधिया मकन्दपुर, मकन्दपुर चौक एनएच 31 इत्यादि स्थानों पर जाकर मतदाताओं से संवाद स्थापित किया।

इस अवसर पर शर्मा ने स्थानीय निवासियों से कहा कि मैं इस क्षेत्र की समस्याओं से वाकिफ हूँ। यह क्षेत्र प्रतिबर्ष बाढ़ और कटाव की विपदा से ग्रस्त है, जिससे दर्जनों गाँव कटाव से गंगा में समा चुका है। फलतः हजारों लोग विस्थापन के शिकार हो चुके है। मैं सांसद बनने पर कटाव पिड़ितों के पुर्नवास की समुचित व्यवस्था करूँगा। इस क्षेत्र में मक्का, कलाई, केला पर आधारित उद्योगों की स्थापना करवाऊँगा। आप मुझे सेवा का मौका दीजिए मैं आपको विकसित और सुविधा सम्पन्न गोपालपुर विधानसभा बनाकर दूँगा। इस अवसर पर शर्मा के साथ चन्द्रशेखर यादव, तिरूपतिनाथ यादव, शीतल सिंह निषाद, अजय सिंह, शंकर सिंह अशोक, प्रमोद चौबे, अमर यादव, प्रिंस मंडल, राहुल कश्यप, कुन्दन यादव, बबलू यादव, वरूण सिंह, मानस मुखिया, धर्मेन्द्र यादव, संजय मंडल, शैलेश यादव, रिक्कू सिंह, प्रदीप यादव, हिमांशु यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

वहीँ बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद् में कांग्रेस के नेता डा० मदनमोहन झा ने आज भागलपुर से महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष में सघन प्रचार अभियान चलाया। इस क्रम में वे बूढ़नाथ में पूजा अर्चना के बाद तिलकामांझी, आनन्द उत्सव भवन, में ब्राह्मणों की एक सभा को सम्बोधित किया। तत्पश्चात् आदमपुर चौक स्थित विद्यापति प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शाम में डा० झा ने बिहपुर प्रखण्ड के भ्रमरपुर, चकरामी, नगरपारा गाँव जाकर अजीत शर्मा के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील की। इस अवसर पर मृगेन्द्र ठाकुर, आनन्द मिश्रा, विजय झा गाँधी, पंकज कुमार झा, रीतेशचन्द्र झा, अरविन्द झा, सुनील झा, प्रो० शंभूनाथ झा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Suggested News