बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने सन्हौला प्रखण्ड के कई इलाकों में चलाया जनसंपर्क अभियान, कहा क्षेत्र की समस्या से हूँ अवगत

भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने सन्हौला प्रखण्ड के कई इलाकों में चलाया जनसंपर्क अभियान, कहा क्षेत्र की समस्या से हूँ अवगत

BHAGALPUR : भागलपुर के विधायक सह भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने आज कहलगाँव विधानसभा क्षेत्र के सन्हौला प्रखण्ड में सघन जनसम्पर्क कर स्थानीय मतदाताओं से महागठबंधन के पक्ष में मतदान का अनुरोध किया। इस दौरान स्थानीय मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया और प्रत्याशी शर्मा को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। 

इस सघन जनसम्पर्क अभियान के दौरान अजीत शर्मा सन्हौला, भुड़िया, महियामा, पोठिया, अमडीहा, बथानी, बोरा पाठकडीह, नाकी, अरार, सिलहन खजुरिया, तेलौंधा, सनोखर, धुआवै, मदारगंज, अमडंडा, ताड़र, महेशपुर, सकरामा, कमालपुर, श्रीचक, बखड्डा इत्यादि जगहों में जाकर जनसम्पर्क अभियान चलाया।

इस अवसर पर प्रत्याशी अजीत शर्मा ने कहा कि मैं इस क्षेत्र की समस्याओं और मौजूदा सांसद की क्षेत्र के प्रति उदासीनता से वाकिफ हूँ। आप मुझे मत देकर संसद भेजें मैं आपको क्षेत्र के सर्वांगीन विकास हेतु आश्वस्त करता हूँ। जिस तरह मैं भागलपुर के विधायक के रूप में हमेशा जनता के बीच उपलब्ध रहता हूँ, उसी तरह मैं क्षेत्र के जनता की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध और तत्पर रहूँगा।

इस दौरान उनके साथ जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद यादव, तिरूपतिनाथ यादव, प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष मो० मुस्ताक, विपिन बिहारी यादव, डा० प्रदीप कुमार सिंह, कोमल सृष्टि, सुनन्दा दक्षित, रोशनी गुप्ता, विशाल कुमार, विकास कुमार, विनय कुमार मिश्रा, शारिक खान, विनोद रजक, नवीन मंडल, दया मिश्रा, कंतलाल यादव, नरेश यादव, रामविलाश यादव, जर्नादन प्र० यादव, विरेन्द्र भारती, रामजीत यादव, कृष्णानन्द सागर, जर्नादन यादव, मंजर आलम, मो० जुनाब सहित दर्जनों लोग जनसम्पर्क अभियान में शामिल थे।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Suggested News