बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में दोपहर 3 बजे तक मतदाताओं ने बनाया वोटिंग का नया रिकॉर्ड, जमुई से सबसे ज्यादा तो नवादा में सबसे कम मतदान, जानिए गया, औरंगाबाद का पूरा हाल

बिहार में दोपहर 3 बजे तक मतदाताओं ने बनाया वोटिंग का नया रिकॉर्ड, जमुई से सबसे ज्यादा तो नवादा में सबसे कम मतदान, जानिए गया, औरंगाबाद का पूरा हाल

पटना. बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को भीषण गर्मी और तेज धूप में मतदाता मतदान को निकले. दोपहर 3 बजे तक गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा में चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार वोट प्रतिशत 35 फीसदी से ज्यादा हो गया. इसमें गया में 39.35 फीसदी, जमुई में 44.46 फीसदी, नवादा में 37.77 फीसदी मतदान हुआ. वहीं औरंगाबाद में 42.2 फीसदी मतदान हुआ है. इसके पहले दोपहर एक बजे तक गया में 30.40 फीसदी, जमुई में 34.25 फीसदी, नवादा में 27.23 फीसदी मतदान हुआ. 

दरअसल, बिहार में मतदान का प्रतिशत दिन चढने के साथ ही बढ़ता रहा. पहले दो घंटे में जहाँ चारों सीटों पर मात्र 7.88 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं दूसरे दो घंटे में मतदान की गति में तेजी आई. 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत बढ़कर 20.42 प्रतिशत हो गया. सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान के दौरान सुबह 9 बजे तक नवादा में 6.15 फीसदी, औरंगाबाद में 6.01 प्रतिशत, जमुई में 9.12 प्रतिशत और गया में 9.30 प्रतिशत वोटिंग हुई. 

हालांकि सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत बदला और जमुई में सर्वाधिक 19.33 प्रतिशत, नवादा में 17.65 प्रतिशत, औरंगाबाद में 15.04 प्रतिशत और गया में 14.05 प्रतिशत मतदान रहा. तेज धूप और भीषण गर्मी से जूझते हुए भी लोगों की लंबी कतार मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है. वहीं दोपहर तीन बजे तक गया में 39.35 फीसदी, जमुई में 44.46 फीसदी, नवादा में 37.77 फीसदी मतदान हुआ. वहीं औरंगाबाद में 42.2 फीसदी मतदान हुआ है.

इन सीटों पर गया में एनडीए के जीतन राम मांझी और राजद के कुमार सर्वजीत के बीच मुकाबला है. नवादा में भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद के श्रवण कुशवाहा के बीच है. वहीं जमुई में एनडीए से लोजपा (रामविलास) के अरुण भारती का मुकाबला राजद के अर्चना रविदास से तो औरंगाबाद में भाजपा के सुशील कुमार सिंह को राजद के अभय कुशवाहा से मुकाबला है. हालांकि 4 सीटों पर कुल 38 प्रत्याशी हैं जिसमें कई निर्दलीय भी बड़ा उलटफेर करने का दावा कर रहे हैं. 

Suggested News