छपरा में बेख़ौफ़ बदमाशों ने सरेशाम गोली मारकर की किराना दुकानदार की हत्या, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

छपरा में बेख़ौफ़ बदमाशों ने सरेशाम गोली मारकर की किराना दुकानद

CHAPRA : छपरा के एकमा में अज्ञात अपराधियों द्वारा किराना दुकानदार राजेश कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना एकमा ब्लॉक रोड की है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा है. 


इस मामले में मृतक के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि वह पिता के जाने के बाद दुकान पर बैठे थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि उनके पिता को रास्ते में गोली मार दी गई है. वह घर वालों को फोन कर वहां पहुंचे तो देखा कि उसके पिता लहूलुहान पड़े हुए हैं. इसके बाद उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए. जहां उनकी मौत हो गई. 

Nsmch

उन्होंने बताया कि अपराधियों के द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या की गई है. फिलहाल इस घटना के विषय में विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कि उनकी हत्या किस कारण से की गई है. वहीँ हत्या के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. 

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट