दरभंगा में छात्र रालोजपा ने सीएम नीतीश का फूंका पुतला, जमकर की नारेबाजी, कहा- आरोपी को मिले कड़ी से कड़ी सजा

PATNA: पटना के खुसरूपुर में दलित महिला के साथ अमानवीय व्यवहार के खिलाफ छात्र रालोजपा ने नीतीश कुमार का पुतला फूंका है। छात्र रालोजपा ने सीएम नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। दरअसल, पटना के खुसरूपुर में दलित महिला को दबंगों द्वारा सिर्फ़ 15 सौ रुपया के लिए निर्वस्त्र करके अमानवीय तरीके से पिटाई करने के खिलाफ छात्र राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रशांत के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर्पूरी चौक पर किया है।
इस मौके पर आंदोलनकारी छात्र ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए, दोषियों की जल्द से जल्द सजा की मांग की है। वहीं आंदोलन कर रहे राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी युवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रशांत ने कहा कि जिस तरीके से पटना के खुसरूपुर में दबंगों ने एक दलित महिला को सिर्फ 15 सौ के कर्ज के लिए निर्वस्त्र करके अमानवीय तरीके से पिटाई की है। इस से साफ प्रतीत होता है कि बिहार में फिर से जंगल राज की और बढ़ रही है।
अपराधियों में सरकार और प्रशासन से डर का इकबाल खत्म हो चुकी है। बिहार में लगातार दलितों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। वो काफ़ी दुखदायी है। चाचा भतीजा के सरकार की पूरी तरीके से राज्य में लॉ एंड ऑर्डर फेल है। प्रवीण कुमार प्रशांत ने कहा कि पूरा बिहार डर के माहौल में जी रहा है। छात्र रालोजपा इस घटना में शामिल अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा की मांग करती है।
साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि, नीतीश कुमार से अब राज्य सम्भला नहीं जा रहा है। नीतीश कुमार के राज्य में महिला सशक्तिकरण की ढोंग करने वालो की पोल इस घटना ने खोल दिया है। जिस तरीके की घटना दलित महिला के साथ हुई है इससे लगता है कि सरकार के संरक्षण में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित महिला को जल्द न्याय नही मिलती है तो रालोजपा आंदोलन तेज करेगी।