गया में बेखौफ चोरों ने घऱ में घुसकर चोरी की घटना को दी अंजाम, नई दुल्हन की गहने समेत लाखों रुपए लेकर फरार

GAYA: बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य के कई जिलों में हर रोज चोरी, छिनतई, लूट-पाट जैसी अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे है। इसी क्रम में बोधगया के भी कई इलाके में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा। कहीं बाइक चोरी, कहीं चैन छिनतई, कहीं मोबाइल की लूट अब तो घर में घुसकर भी चोरी करना चोरों के लिए आम बात हो गई है।
दरअसल, ताजा मामला मगध विश्वविद्यालय थाना इलाके के तीरखा गांव का है। जहां चोरी की घटना प्रकाश में आई है। मिली जानकारी अनुसार अज्ञात चोरों ने रात घर में घुसकर चोरी की घटना का अंजाम दिया। पीड़ित कुसुम देवी मगध विश्वविद्यालय थाना में पहुंचकर लिखित तौर पर शिकायत किया है।
उन्होंने कहा कि जब हमलोग पूरे परिवार छत पर सो रहे थे उसी बीच रात्रि 2 बजे नीचे से कुछ आवाज सुनाई दी। हमलोग नीचे रूम में आए तो देखें सारा सामान तितर-बितर हो गई है। इस चोरी की घटना में पतोह का 60 हजार का जेवरात सहित 4 लाख रुपए नगदी चोरी हुई है।
वहीं, पीड़ित ने आवेदन देकर मगध विश्वविद्यालय थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मिली आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।