बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में लगातार तीसरे साल भी हो रही है बेजुबान पक्षियों की मौत, जांच में जुटी वन विभाग की टीम

गया में लगातार तीसरे साल भी हो रही है बेजुबान पक्षियों की मौत, जांच में जुटी वन विभाग की टीम

GAYA : शहर के प्रभावती अस्पताल में पिछले 3 वर्षों से लगातार कौआ सहित बेजुबान पक्षियों की मौत हो रही है। अस्पताल प्रशासन के द्वारा फारेस्ट टीम को सूचना दी जाती है। लेकिन पक्षियों की मौत का कारण पता नही लगता है। घटना की सूचना पर मेडिकल टीम अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर पंक्षियों का सैंपल ले रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा किस वजह से पक्षियों की मौत हो रही है। 

मौके पर पहुँचे डॉ रौशन कुमार ने बताया की  कौआ, मैना व छोटे बेजुबान पक्षियों की  मौत हुई है। हम लोग जांच का सैंपल लिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा कि आखिर किस वजह से पक्षियों की मौत हो रही है। हम लोगों को पशु पंक्षी से सावधान रहना है। इसमें वायरस है। इस तरह से 20 से 25 पशु पक्षियों की अब तक मौत हो चुकी है।

हालाँकि बताया जा रहा है की पंक्षियों की अचानक हुई मौत के कई कारण हो सकते हैं। इसमें मौसम की मार, अचानक कोई बीमारी से ग्रसित हो जाना, भोजन की कमी आदि हो सकता है। हालाँकि इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इसका असली कारण पता चल पायेगा। 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News