गोपालगंज में बदमाशों ने की मुखिया की गोली मारकर हत्या, परिजनों और मुखिया संघ ने किया विरोध प्रदर्शन

GOPALGANJ : जिले के थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने एक मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल इस घटना के बाद मुखियाओं में आक्रोश व्याप्त है। मृतक की पहचान फुलूंगनी पंचायत निवासी मो कुरैसी के रूप में की गई है।


घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है की मोहम्मद कुरैसी प्रीतिदिन की तरह आज भी फुलुगनि गांव स्थित अपने चिमनी पर जा रहे थे। इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से गुस्साए परिजन और मुखिया संघ के द्वारा प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। 

Nsmch
NIHER

डीएसपी हेडक्वार्टर ज्योति कुमारी ने बताया कि मुखिया की हत्या हुई है। किन कारणों से हुई है इसकी जांच की जा रही है। डॉक्टरों की 4 सदस्यीय टीम इसकी जांच कर रही है। फिलहाल परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। इसके मद्देनजर सदर अस्पताल में भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है। सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।

गोपालगंज से नवाब अहमद की रिपोर्ट