गोपालगंज में एनएचएम कर्मियों ने फेस अटेंडेंस का विरोध सहित सात सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

गोपालगंज में एनएचएम कर्मियों ने फेस अटेंडेंस का विरोध सहित स

GOPALGANJ : अपनी सात सूत्री मांगो को लेकर जिला जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कियाl संघ के महामंत्री सुवेश सिंह ने बताया कि कार्य स्थल पर सुरक्षा की गारंटी एवं फेस अटेंडेंस का विरोध सहित सात सूत्री मांग के समर्थन में सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एनएचएम कर्मियों ने कार्यो का बहिष्कार कियाl इस दौरान एनएचएम कर्मियों ने बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सीएस डीपीएम के कार्यालय के सामने मांग के समर्थन व सरकार के विरोध में नारेबाजी कियाl

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत एनएचएम स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विभागीय पदाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। सीएचओ कर्मी कुमारी बंदना भारती ने बताया कि सभी लोग विशेष रूप से एफआरएएस से हाजिरी दर्ज करने का भेदभाव पूर्ण आदेश का विरोध कर रहे हैंl जिसमें नियमित व लाखों की सैलरी लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी को डिजिटल अटेंडेंस के बंधन से मुक्त रखा गया हैl 

उन्होंने बताया कि हमारी सात मांग में मुख्य रूप से समान काम का समान वेतन, स्वास्थ्य विभाग में पद को सृजित करते हुए हमारी सेवा को भूतलक्षी प्रभाव से स्थाई करने,अप्रैल 2024 से लंबित वेतन का अविलंब भुगतान, एफआरएएस विधि से डिजिटल अटेंडेंस बनाने की अव्यावहारिक एवं अविवेकपूर्ण आदेश को निरस्त करने,स्वास्थ्य उपकेंद्र पर स्थाई भवन, आवासीय सुविधा प्रदान करने, कार्य स्थल पर शौचालय, स्वच्छ पेयजल व बिजली इत्यादि जैसी बुनियादी सुविधा बहाल करने एवं कार्य स्थल पर सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करना शामिल है l

Nsmch
NIHER

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट