कटिहार में चाचा पशुपति पारस ने भतीजे चिराग को दिया झटका, युवा नेता दीपक को पार्टी में कराया शामिल

KATIHAR : केवल राष्ट्रीय और राज्य के स्तर पर ही नहीं, बल्कि जिला स्तर पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) गुट में तकरार जारी है। 2024 के चुनाव के पहले इस तकरार का क्या निष्कर्ष निकलेगा। यह तो आनेवाला समय ही बताएगा।


लेकिन कटिहार में एक बार फिर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने चिराग गुट के लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में सेंधमारी करते हुए युवा नेता दीपक कुमार सहित एक दर्जन कार्यकर्ताओं को अपने पाले में कर लिया है। 

Nsmch
NIHER

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कटिहार जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि दीपक कुमार अब चिराग गुट छोड़कर अपने समर्थन के साथ राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा की पार्टी उनके इस फ़ैसले का सम्मान करते हुए उनके साथ हमेशा खड़ा रहने का वादा करती हैं।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट