बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

SASARAM NEWS : टीसी देने के बदले हाई स्कूल के कर्मी ने मांगे गुरु दक्षिणा, वीडियो वायरल, जांच में जुटे अधिकारी

SASARAM NEWS : टीसी देने के बदले हाई स्कूल के कर्मी ने मांगे गुरु दक्षिणा, वीडियो वायरल, जांच में जुटे अधिकारी

SASARAM : जिले के बलदेव उच्च विद्यालय दिनारा में छात्रों को टीसी लेने के एवज में अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। छात्र द्वारा ही टीसी लेने के लिए 200 रुपये से 500 रुपये देते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। वीडियो में पैसे लेने वाले क्लर्क बता रहा है कि यह गुरु दक्षिणा है और विद्यालय छोड़ते समय इसे देना बेहद जरूरी है। 

वीडियो में विद्यालय के क्लर्क बोल रहे हैं कि पैसे देकर जाओ और 2 घंटे के बाद आकर टीसी ले जाओ। बता दे कि इन दिनों इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए छात्र छात्राओं को अपने मूल विद्यालय से स्थानांतरण सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है। क्योंकि नामांकन के लिए तिथि निर्धारित है। जिस कारण छात्रों को भी जल्दबाजी है। 

इसलिए छात्रों से मनमाना पैसे की वसूली चल रही है। यह वीडियो तेजी से इलाके में वायरल हो रहा है। बता दें कि यह वीडियो प्रशासनिक अधिकारियों तक ही पहुंचा है। जिसकी जांच चल रही है। हालाँकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 

Suggested News