मोतिहारी में बाइक सवार अपराधियों ने लूट के क्रम में कलेक्शन एजेंट को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत, आक्रोशित परिजनों ने सड़क जामकर किया बवाल

MOTIHARI: मोतिहारी में बाइक सवार अपराधियों ने लूट के दौरान कलेक्शन एजेंट को गोली मार दी। वहीं इलाज के लिए ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक के मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मोतिहारी -मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर शव रखकर घंटो सड़क को जाम किया। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर कई थाना की पुलिस पहुंचकर करवाई में जुटी। यह घटना चकिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
दरअसल, मोतिहारी में कलेक्सन एजेंट से रूपए लूटने के दरम्यान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है। यह घटना जिले के चकिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे के पास की है। जहां रिलायंस पेट्रॉल पम्प से रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहे कलेक्सन एजेंट का पीछा कर बाइक सवार अपराधियों ने हमला कर दिया और रुपए से भरा बैग छिनने का प्रयास करने लगे लेकिन जब युवक ने बैग नहीं दिया तो अपराधियो ने गोली मार कर रूपए से भरा बैग छीन कर भागने लगा। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच हाइवे पर जा रहे लोगों ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया तब अपराधियों ने रूपए से भरे बैग को छोड़ फरार हो गए।
बता दें कि, घटना के जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृत युवक को देख रोने बिलखने लगे। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।
वहीं मृतक युवक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के तरनिया निवासी नीलेश पांडेय के रूप में हुई है। आक्रोशित ग्रामीण घटना स्थल पर शव रखकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोतिहारी मुजफ्फरपुर सड़क को जाम कर दिया गया। वहीं मौके पर चकिया, मेहसी सहित कई थाना पुलिस पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटाया गया। फिलहाल पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।