MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक फाइनेंस कर्मी ही अपने अन्य सहयोगियों के साथ अपने ही बैंक को लूटने का प्लान बना रहा था। तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली और फाइनेंस कर्मी अपने पांच साथी और हथियार के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आपको बताते चले कि मुजफ्फरपुर के सकरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। जहाँ पुलिस ने एक फाइनेन्स बैंक को उसके ही कर्मी द्वारा लूटने से बचा लिया गया है। पुलिस ने फाइनेंस कर्मी के साथ 5 अन्य बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
मामले को लेकर डीएसपी पूर्वी -2 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुजफ्फरपुर के सकरा में वाहन जांच के दौरान एक बाईक पर बैठे तीन बदमाश को रोका गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि वे लोग सकरा के भारत फाइनेन्स बैंक को लूटने का प्लान बना रहे थे। उसी के लिए रेकी कर रहे थे।
इस मामले में विशेष पड़ताल की गई तो लूट का प्लान बनाने वाला इस बैंक का कर्मी ही मास्टरमाइंड निकला। पकड़े गये बदमाशों के निशानदेही पर तीन अन्य को भी गिरफ्तार किया गया। जिसमे एक शन्नी कुमार शामिल है, जो इस बैंक में काम करता है। वहीं एक पुराना कर्मी विवेक कुमार भी शामिल था जो एक महीना पहले इस बैंक में काम करता था।
डीएसपी मनोज सिंह ने बताया कि सभी 6 बदमाश समस्तीपुर जिला के अलग अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले है, जिसमे दो इस बैंक से जुड़ा हुआ है। इनके पास से एक देसी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस और एक बाईक बरामद हुई है। इन सबका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट