मुजफ्फरपुर में शादी से इंकार करने पर पान दुकानदार ने ईंट से कुचलकर की महिला की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में शादी से इंकार करने पर पान दुकानदार ने ईंट से

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां महज 24 घंटे के अंदर संदिग्ध परिस्थिति में एक कंबल में लिपटा हुआ महिला के डेड बॉडी बरामद मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या मामले का महज 24 घंटे के अंदर सफलतापूर्वक पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। 

मामला कुछ इस प्रकार था

आपको बताते चले की शनिवार की अहले सुबह मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल चौक के समीप संदिग्ध परिस्थिति में एक कंबल में लिपटा हुआ महिला का डेड बॉडी लोगों ने देखा। जिसके बाद इलाके मे हड़कंप मच गया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी थीं। वही सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौक़े पर पहुंच कर मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

एएसपी टाउन और सिटी एसपी ने किया था जांच

वही भीड़ भाड़ वाले इलाके में डेड बॉडी फेके जाने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह और सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की थी।

Nsmch

सीसीटीवी फुटेज से मिला था सुराग

वहीं पुलिस ने मामले में जब अनुसंधान शुरू किया तो पुलिस को बड़ी कामयाबी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिल गई। जहां सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा था कि एक बाइक पर सवार दो युवक के द्वारा कंबल में लपेटकर एक महिला के डेड बॉडी को ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

बहला फुसलाकर महिला को ले गया था स्टेशन से

वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसका मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पान और गुटके की दुकान है। वह अपने दुकान पर था। इस दौरान संदिग्ध स्थिति में स्टेशन पर घूमते एक महिला को देखा। जिसके बाद वह उस महिला को बहला फुसलाकर नगर थाना क्षेत्र के कटही पुल के समीप स्थित अपने रूम में ले गया। 

महिला पर शादी का बना रहा था दबाव

वहीं पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह जब वह उस महिला को मुजफ्फरपुर स्टेशन से बहला फुसला कर अपने रूम पर ले गया तो वहां ले जाकर वह महिला को अपने साथ शादी करने के लिए दवाब बना रहा था। जिसका महिला विरोध कर रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक ने उसके सर पर ईंट से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

डेड बॉडी ठिकाने लगाने के लिए 10 हज़ार में की थी बात

वही युवक द्वारा जब ईट से मारने के कारण मौत हो गई तो आरोपी युवक जो मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पीएनटी चौक का रहने वाला है। वह अपने एक अन्य सहयोगी रंजन कुमार जो मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उससे डेड बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए 10 हज़ार में बात किया और दोनो एक बाइक पर सवार होकर एक कंबल में लिपटा हुआ महिला का डेड बॉडी सदर अस्पताल चौक के पास आकार फेक दिया।

एएसपी टाऊन ने कहा

वहीं पूरे मामले की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देते हुए एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कल नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल चौक के समीप कंबल में लिपटा हुआ संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला का डेड बॉडी बरामद हुआ था। जिसके बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह और नगर थाना की पुलिस के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। और अब टीम ने हत्या के महज 24 घंटे के अंदर हत्याकांड मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन करते हुए हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस लगातार महिला की पहचान के लिए प्रयासरत है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट