MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों ने एक युवक का डेड बॉडी देखा। जिसके बाद देखते हैं देखते घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना लोगो ने साहेबगंज थाने की पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलते ही साहेबगंज थाना प्रभारी राजेश रंजन दल बल के साथ मौक़े पर पहुंचे और मामले की जांच कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के जिराती टोला का है, जहां आज अहले सुबह लोगो ने एक डेड बॉडी को देखा इसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद डेड बॉडी की पहचान साहैबगंज थाना क्षेत्र के जिराती टोला निवासी 20 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में हुईं। वहीं गृतक की पहचान होते ही परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई। वहीं मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि अंकित रविवार की देर रात खाना खाने के बाद अचानक घर से गायब हो गया और आज सुबह उसकी डेड बॉडी घर के पीछे चौर से बरामद की गई है।
वहीं शव पर चाकू के घाव के कई निशान देखे गए हैं। जिसके बाद लोगों के बीच अंकित की हत्या कर डेड बॉडी फेके जाने की चर्चा लोगो के बीच जोरों पर है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन खुद घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि साहेबगंज थाना क्षेत्र के जिराती टोला निवासी 20 वर्षीय अंकित कुमार का डेड बॉडी गांव के ही चौर से बरामद किया गया है।अंकित रविवार की रात खाना खाने के बाद घर से गायब था। जिसके बाद आज सुबह उसके डेड बॉडी को बरामद किया गया है। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही पुरे मामले को लेकर परिजन जो आवेदन देंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी