मुजफ्फरपुर में रंगदारों ने सड़क निर्माण कर रहे कर्मी से मांगी एक लाख की रंगदारी, विरोध करने पर की जमकर पिटाई

MUZAFFARPUR: मुजफ्परपुर में दबंगों के द्वारा रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। जहां सड़क निर्माण कर रहे कर्मी से दबंगों ने रंगदारी मांगी है। रंगदारी देने से मना करने पर आरोपियों ने कर्मी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं जब इस मामले में पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कारई तो पुलिस के द्वारा कार्रवाई ना किए जाने की शिकायत पीड़ित ने की है।  

बता दें कि, पीड़ित का नाम पिंटू कुमार पिता- चंदेश्वर महतो है। पीड़ित साकिन तुर्की चैनपुर, कुढनी मुजफ्फरपुर का स्थायी निवासी है। पीड़ित ने बताया कि वह शुभम कंस्ट्रक्सन कंपनी का रोड निर्माण कार्य करता और करवाता है जो रोड भुसाही से भुताने जाती है उसमें 25 जुलाई को पिच का कार्य करने के दौरान अचानक शाम 7 बजे बाजितपुर निवासी लालबाबू सहनी और कुछ अज्ञात गुंडे आकर उससे कुछ खर्चा देने की बात करने लगे। वहीं पीड़ित ने मालिक से बात करने को कहा तो बदमाशों ने मालिक को बड़ा आदमी बताते हुए कर्मी से ही एक लाख रुपयों की मांग करने लगे। 

वहीं जब पीड़ित ने पैसे देने से इनकार करते हुए मालिक से बात करने को कहा तो बदमाशों ने उसे एक दिन सोचने का वक्त देते हुए वहां से चलते बने। वहीं दुसरे दिन 26 जुलाई को जब पीड़ित अन्य कर्मियों के साथ काम कर रहा था तो लालबाबू सहनी पांच अज्ञात आरोपियों के साथ आकर दोबारा पैसे की मांग करने लगे। पैसे देने से इंकार करने पर आरोपियों ने पीड़ित के साथ गाली गौलोज करते हुए बेरहमी से मारपीट करने लगे।

Nsmch
NIHER

बता दें कि, बेहोश हुए पीड़ित मिंटू को अन्य कर्मियों ने P.H.C. ले गये वहां डॉ साहब कुछ सुई एवं दावा देकर उसे तुरंत बेहतर इलाज के लिए S.K.M.C. H. मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। जहां जख्मी हालत में इसका इलाज जारी है। वहीं पीड़ित ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी। जिसकी कार्रवाई पुलिस के द्वारा अबतक नहीं की गई है।