मुजफ्फरपुर में एक पति पत्नी ने दर्जनों लोगों को अपना मकान बेचने का झांसा देकर तकरीबन 25 लाख रुपए का चूना लगाकर फरार हो गया है इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है वही जब लोगों को इस बात का पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं तो लोग अब अपने पैसे के लिए दर दर की ठोकरे खाने लगे हैं आपको बताते चले की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के महंत मनियारी का है जहां के निवासी अरूण सहनी और अरुण सहनी के पत्नी विमला देवी ने अपने गांव के साथ-साथ लगभग दर्जनों लोगों से पहले अपने मकान बेचने की बात की और मकान बेचने के नाम पर दर्जनों लोगों से तकरीबन 25 लाख रुपए की ठगी कर ली और रातो रात घर छोड़कर फरार हो गया.
वहीं लोगों को जब तक अपने साथ ठगी होने का आभास हुआ तब तक दोनों पति-पत्नी अपने बच्चों के साथ घर छोड़कर फरार हो चुके थे वहीं अब ठगी का शिकार लोग वही ठगी के शिकार लोग अब अपने पैसे को लेकर दर दर की ठोकरें खाने को वेवस है वही इस पूरे प्रकरण के बाद अब ठगी के शिकार लोग मनियारी थाना क्षेत्र के समाज सेवी प्रवीण कुमार के पास न्याय के लिए पहुंचे हैं इसके बाद समाज सेवी प्रवीण कुमार ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि उनका पैसा उनको किसी भी हाल में वापस करवाया जाएगा जिसके बाद लोगों में थोड़ी सी आस जगी है .
वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए समाज सेवी प्रवीण कुमार ने बताया कि मनियारी थाना क्षेत्र के महंत मनियारी पंचायत के रहने वाले अरुण सहनी और उसकी पत्नी विमला देवी ने कई भोले भाले लोगों से अपना घर बेचने के नाम पर तकरीबन 25 लाख रुपए की ठगी कर फरार हो गया है और अब बाहर से ही अपना मकान पति पत्नी बेचने की कोशिश कर रहा है जब ठगी के शिकार लोगों को इस बात का पता चला कि फरार पति-पत्नी अब अपने मकान को किसी दूसरे के हाथ से बेच रहे हैं तो लोगों ने न्याय के लिए हमारी तरफ देखा है जिसके बाद दर्जनों ठगी के शिकार लोगों के साथ महंत मनियारी निवासी अरुण सहनी के मकान पर जाकर एक इश्तिहार लगा दिया गया है और इस पूरे प्रकरण को लेकर मनियारी थाना अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और जिले के वरीय अधिकारियों से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा जाएगा ताकि उसे मकान को बेचकर ठगी के शिकार लोगों को उनका पैसा वापस किया जा सके और पति-पत्नी बाहर बैठकर किसी दूसरे के हाथों उस मकान को नहीं बेच सके