मुजफ्फरपुर में सैलून में बाल काटा रहे युवक पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, इलाके में मची अफरा-तफरी

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक सैलून की दुकान में बाल कटा रहे युवक के ऊपर कई लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया जिसके बाद देखते ही देखते पूरा चौक रन क्षेत्र में तब्दील हो गया। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
दरअसल, पूरा मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा ओपी के महम्मदपुर चौक की है। जहां एक सैलून में बाल कटा रहे राहुल कुमार के ऊपर बाइक से पहुंचे तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया और लाठी डंडे से उसकी पिटाई करने लगे। जिसके बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। वहीं देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जिसके बाद भीड़ को देखते हुए पीट रहे युवक वहां से फरार हो गए।
बता दें कि, इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक अपाचे गाड़ी को पकड़ लिया। लेकिन सभी आरोपित घटनास्थल से फरार होने में सफल रहें। वहीं मामले में घायल झपहा ओपी थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी राहुल कुमार ने बताया कि बीते दिनों वह बोचहा थाना क्षेत्र के मझौलिया में भोज खाने गया था। जहां कुछ युवकों से उसकी अनबन हो गई थी। जिसके बाद युवक ने राहुल को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद आज दोपहर तीन बाइक से तकरीबन आधा दर्जन युवक झपहा ओपी थाना क्षेत्र के महमदपुर चौक पहुंचे। जहां एक सैलून में राहुल कुमार बाल कटवा रहा था।
पीड़ित ने बताया कि, अचानक बाइक से पहुंचे युवक ने लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर दिया। हालांकि जब तक स्थानीय लोग जुटते तब तक बदमाशों ने राहुल कुमार को मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों के जुड़ने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। हालांकि इस बीच एक आरोपित की बाइक को लोगों ने पकड़ लिया। जिसके बाद पूरे मामले की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा अहियापुर थाने को दी गई। मौके पर पहुंची अहियापुर थाना की पुलिस ने मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।