मुजफ्फरपुर में अचानक बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगी कार, इलाके में मचा हड़कंप

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब बीच सड़क पर एक कार अचानक धू धूकर जलने लगी। इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भी जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए।

वहीं स्थानीय लोगों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। दरअसल, पूरा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबरा मंदिर स्थित एनएच 28 का है। जहां एक कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरा कार धू धूकर जल गया। इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया।

बता दें कि, लोगों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की लेकिन स्थानीय लोग आग पर काबू नहीं पा सके। जिसके बाद पूरे मामले की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि कर में आग क्यों और कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

Nsmch

वहीं इस दौरान कुछ देर तक एनएच 28 पर गाड़ियों का आवागमन बंद रहा। मामले में पूछे जाने पर अग्निशमन विभाग की टीम ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि सदर थाना क्षेत्र के खबरा मंदिर के पास एनएच 28 पर एक कार में अचानक आग लग गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंचा गया और आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि आग क्यों और कैसे लगी इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।