NAWADA CRIME : अंतरजिला कुख्यात अपराधी को घटना को अंजाम देने से पहले हथियार के साथ किया गिरफ्तार

NAWADA CRIME : अंतरजिला कुख्यात अपराधी को घटना को अंजाम देने

NAWADA : नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां थाना प्रभारी विनय कुमार को सूचना मिलते ही घटना को अंजाम देने से पहले ही अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले पर डीएसपी महेश चौधरी ने खुलासा करते हुए कहा कि रूपो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलडीहा मोड़ से कनौलिया बॉर्डर जाने के रास्ते में वहां के गश्ती दल के द्वारा रात्रि गश्ती के क्रम में एक अर्धनिर्मित भवन में कुछ संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया। इसके बाद एक पुलिस टीम गठन करके छापामारी की गई और सभी की गिरफ्तारी की गई। 

जहां पुलिस के द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तथा गश्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उनलोगों से पूछताछ हेतु जैसे ही आगे बढ़े। वो लोग इधर उधर भागने लगे। घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर रूपौ थाना परिसर लाया गया तथा उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने अपने बयान में बताया कि वो और उनके साथी डकैती जैसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इससे पूर्व में भी उनके द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। उनके द्वारा बताए गए निशानदेह स्थान से 02 देसी कट्टा तथा अन्य 04 अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है। 

पूछताछ उपरांत इन्हें सुसंगत धाराओं के साथ न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।नवीन सिंह उर्फ गुहन सिंह का पुत्र  छोटू कुमार और अशोक सिंह का पुत्र दिलखुश कुमार दोनो अंदौली गांव के थाना चेवाड़ा जिला शेखपुरा का रहने वाला है। वही 

Nsmch

 आरोपित रणजीत सिंह का सूरज सिंह उर्फ सम्राट और कृष्णा महतो का पुत्र तुलसी कुमार जो औटा गावं थाना मोकामा जिला पटना रहने वाला इन चारों अपराधी के द्वारा एक बड़ा घटना को अंजाम देने जा रहा था इसी दौरान थाना प्रभारी विनय कुमार ने गिरफ्तार कर लिया है।

REPORT - RISHAV KUMAR