नवादा में महिला चोर को लोगों ने थैला काटते रंगे हाथ पकड़ा, पुलिस के किया हवाले

NAWADA : नवादा में महिला चोरों का काफी आतंक देखने को मिल रहा है। ऐसा ही मामला सोमवार को भी सामने निकल कर आया। जहां चोरी करते हुए रंगे हाथ एक महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया है। बता दे किया पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड का है, जहाँ थैला ब्लेड से काटते हुए रंगे हाथ एक महिला को पकड़ा गया है। तुरंत स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आपातकालीन सेवा 112 को दिया और मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा महिला के पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस पकड़ कर महिला को थाना ले गयी।
बता दे कि नवादा शहर के अस्पताल रोड स्थित हाट पर एक महिला चोर को लोगों ने एक महिला का काटते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। महिला चोर ब्लेड से एक महिला का बैग कट रही थी और उसमें रखे मोबाइल को निकालने का प्रयास कर रही थी। मगर मौके पर मौजूद लोगों ने उसे महिला चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान वहां पर हाई वोल्टेज ड्रामा भी शुरू हो गया।
स्थानीय लोगों ने डायल 112 कर पुलिस को बुलाकर महिला को सुपुर्द किया। महिला चोर सबाना खातून वारसलीगंज के उत्तर बाजार की रहने वाली है। वही मिर्जापुर निवासी रिंकू देवी ने बताया कि वह बाजार काम से आई थी। इसी दौरान महिला के पास रहे झोले से ब्लेड काटकर निकालने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान एक युवक ने देख लिया और फिर महिला के जब पकड़ा तो महिला वहां से भागना शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों के द्वारा महिला को पकड़ा गया और फिर बीच बाजार में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ और फिर पुलिस पकड़ कर महिला को अपने साथ लेकर चली गयी हैं। आपको बता दे कि नवादा में महिला चोर काफी शातिर हो गई है। पुलिस को भी काफी चुनौती दे रही है। अक्सर जिले के कहीं ना कहीं पर महिला चोरों के द्वारा महिलाओं का पर्स व महिलाओं का थैला काटकर रुपया और मोबाइल उड़ाकर चल जाती है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट