पटना में तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी नाबालिग को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

पटना में तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी नाबालिग को मा

PATNA: बिहार में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क हादसे में कई लोग अपनी जान गंवा दे रहे है। ताजा मामला पटना सिटी का है। जहां एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। इस घटना में एक किशोरी की मौत हो गई है। 

दरअसल, यह मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर का है। जहां सड़क किनारे खड़े एक 12 वर्षीय किशोरी चांदनी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है। जानकारी अनुसार तेज गति से आ रहे बोलेरो ने मृतका को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है।

वहीं घटना से उग्र लोगों ने फतेहपुर मार्ग को जाम कर दिया है। मृतका के परिजनों ने जमकर बवाल काटा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों की समझाने की कोशिश की। हालांकि उग्र परिजनों ने जमकर बवाल किया।

Nsmch

पुलिस ने पीड़ित परिजनों को सरकारी योजना के तहत 20 हज़ार रुपये दी है। जिसके बाद परिजनों ने जाम हटाया। वहीं फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और मामले की जांच में जुट गई है।