पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े गैस एजेंसी में बोला धावा, मिनटों में लूटे ढाई से तीन लाख रूपये

PATNA : पटना में पुलिस की तमाम चौकसी के बावजूद अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।  

इसी कड़ी में अपराधियों ने पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के हनुमाननगर अंतर्गत भाभा कॉलोनी के उषा श्री गैस सेवा एजेंसी के कार्यालय में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है, जो 90 फीट रोड के पास स्थित है। घटना साढ़े छह बजे शाम की बतायी जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया है। 

Nsmch
NIHER

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है की अपराधी दो की संख्या में आये थे। जिन्होंने हथियार दिखाकर रूपये लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने ढाई से तीन लाख रूपये लूट लिए। 

घटना की सूचना मिलने के बाद कंकड़बाग और पत्रकारनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है।

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट