पटना में बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

पटना में बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

PATNA: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। बेखौफ अपराधियों आए दिन अपराधिक घटनाओं को बड़े ही आसानी से अंजाम दे रहे है। हाल ही में दीघा थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग में दनादन डांस स्टेज पर फायरिंग का मामला सामने आया था। वहीं एक और मामला सामने आया है जहाँ कई मामलो के आरोपी बिट्टू पॉल और उसके दो अन्य साथियों के नशे की हालत में एक युवक पर जानलेवा हमला किया है।

दरअसल, यह मामला पटना के दीघा थाना इलाके के रामजीचक रोड का है जहाँ रविवार को मामूली हुए विवाद में अपराधियों ने घर में घुसकर गोलियां बरसाई है। जिसमें शिकायतकर्ता सुबोध साव बालबाल बचा है।

बता दें कि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहाँ से पुलिस ने कारतूस के दो खोखा को बरामद किया है। बताया जा रहा कि रविवार को इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट से सभी लोग सहम गए। करीब चार से पांच राउंड हवाई फायरिंग की सुचना मिली है।

वहीं घटनास्थल पर पहुंचे दरोगा की मानें तो अपराधी बिट्टू पॉल के खिलाफ दीघा थाना में कई मामले दर्ज है। जिसकी तलाश पुलिस को है। फिलहाल घटना के बाद पुलिस आरोपियों के तलाश में जुटी है।

Find Us on Facebook

Trending News