पटना में बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े की युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

पटना में बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े की युवक की गोली मारकर हत्

PATNA : पटनासिटी में एक बार फिर से अपराधियों ने अपनी धमक दिखाते हुए एक बडी घटना को अंजाम दे दिया है। अपराधियों ने पटना पुलिस को चुनौती देते हुए एक युवक को सरेराह और दिनदहाड़े उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद अपराधी मौके वारदात से बड़े ही आराम से पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। 

पूरा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी का है। जहां युवक को सिर में गोली मार दी गयी। जिससे युवक की मौत मौके पर ही हो गयी। हालाँकि घटना के बाद से पुलिस भी मौके वारदात पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया है। 

इधर सूरज के परिजनों को भी ख़बर कर दी गयी। जिसके बाद परिजन भी पटना पहुँच गए है। इस मामले को लेकर सिटी एएसपी ने बताया कि युवक को जमीनी विवाद में गोली मारी गयी है।

Nsmch

उन्होंने कहा की अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। फिलहाल जिस युवक की हत्या की गई है। वह नालंदा जिला का रहने वाला बताया जा रहा है जो पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट