पटना में मामूली विवाद को लेकर युवक पर बदमाशों ने चाकू से किया हमला, अस्पताल में चल रहा है इलाज

पटना में मामूली विवाद को लेकर युवक पर बदमाशों ने चाकू से किया हमला, अस्पताल में चल रहा है इलाज

PATNA : जिले के पालीगंज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ मामूली विवाद के चलते प्रति दिन घरों में दूध सप्लाई करने वाले युवक पर एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला करते हुए गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। गम्भीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती किया गया। जहाँ पर उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज थाने क्षेत्र के पूर्वी फतेहपुर गांव निवासी सुदर्शन यादव का 18 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार प्रतिदिन की तरह पालीगंज नगर बाजार के मुहल्लो में दूध सप्लाई का काम करता था। वह सभी ग्राहकों के घरों में दूध सप्लाई कर पालीगंज बाजार कर अपने घर लौट रहा था। इसी बीच बेसिक स्कूल के पास उसकी साइकिल सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार युवक आलोक कुमार से उसकी आमने -सामने टक्कर होने से बच गया। 

इसी दौरान मोटर साइकिल सवार युवक आलोक कुमार से कुछ नोक झोंक हुई। जिसमें मोटर साइकिल सवार युवक ने साइकिल से जा रहे युवक राकेश कुमार को देख लेने की धमकी दिया। इसी बीच राकेश कुमार वहीं बेसिक स्कूल मोड़ पर अपने गांव ही एक इलेक्ट्रिक दुकान पर कुछ बकाया राशि मांगने के लिए वहां रुक गया। उसी समय  उसके कुछ देर बाद मोटर साइकिल सवार युवक आया और देखते ही देखते चाकू से  युवक राकेश कुमार  पर जानलेवा हमला करते हुए सीधे पेट में वार  कर गम्भीर रूप से जख्मी कर लहूलुहान कर दिया।

इस घटना के बाद आसपास के लोग जुटते हैं गम्भीर रूप से जख्मी युवक को पालीगंज PHC अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने तत्काल प्राथमिक इलाज करते हुए गम्भीर रूप से जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स अस्पताल में भेज दिया। जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि युवक की हालत चिंता जनक स्थिति में है। वहीं इस घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाने पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है। वहीं दिन दहाड़े हुए इस चाकू बाजी की हमले की सनसनीखेज  घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक मामूली सी बात पर इतना बड़ा घटना का अंजाम देना कोई मामूली बात नहीं है। वहीं हमलावर यूवक आलोक कुमार  की पहचान पालीगंज अनुमंडल नगर बाजार स्थित बाबा बोरिंग रोड मोहल्ले का निवासी बताया जाता है ।

पालीगंज से अमलेश की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News