पटना में बच्ची के गले से लॉकेट काटते दो बदमाशों को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, पुलिस के किया हवाले

पटना में बच्ची के गले से लॉकेट काटते दो बदमाशों को लोगों ने

PATNA: राजधानी में भीड़ भाड़ वाले स्थलों और मंदिरों में लोगों के बीच उच्चको का कारनामा लगातार जारी है। वहीं पुलिस भी लगातार इन अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है। वहीं इसी कड़ी में स्थानीय लोगों ने दो बदमाशों को रंगे हाथ पकड़ा है। जिसके बाद लोगों ने बदमाशों को पुलिस को सौंप दिया है।   

दरअसल, दो बदमाश रंगे हाथ भीड़ के हत्थे चढ़ा है। बदमाश बच्चे के गले से सोने का लॉकेट काटते पकड़े गए हैं। जिसके बाद भीड़ में जमा लोगों ने दोनों बदमाशों की जमकर धुनाई की। जिसके बाद लोगों ने बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया है।

बता दें कि, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर का है। जहां मन्दिर में पूजा करने अपने माता पिता के साथ आए 4 साल की बच्ची के गले में पहने सोने के लॉकेट को बदमाश के काट लिया। गनीमत रही कि पास के लोगों ने घटना को देख बदमाशों को पकड़ लिया।

Nsmch

फिलहाल पीड़िता के माता पिता के द्वारा दिए गए शिकायत पर दोनों बदमाशों को थाना लाया गया है। पकड़ में आया दो शातिर बदमाश सौरभ कुमार उर्फ रसगुलवा और गणेश कुमार चिरैयाटांड़ पुल के पास हार्डिंग पार्क झोपड़ी का रहने वाला है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।