पटना में पत्नी ने पति पर बेटे के अपहरण का लगाया आरोप, थाने में दर्ज कराई शिकायत

पटना में पत्नी ने पति पर बेटे के अपहरण का लगाया आरोप, थाने में दर्ज कराई शिकायत

PATNA : पटना में एक मां ने अपने बेटे के अपहरण कर लेने का आरोप अपने ही पति पर लगाया है। इसे लेकर मां ने फुलवारीशरीफ थाने में अपने बेटे के लापता होने का आरोप अपने पति पर लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। मामला प्रकाश में आते ही फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि मामला पारिवारिक है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।


घटना की जानकारी देते हुए फुलवारी शरीफ पेठिया बाजार निवासी सरोज कुमारी ने बताया कि लगभग 7 वर्ष पूर्व उनकी शादी डाल्टेनगंज के एक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही उनके पति द्वारा बराबर दहेज के साथ-साथ छोटी मोटी बातों पर भी उन्हें पिटाई करता था। इससे परेशान उन्होंने कई बार अपने परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी दी। परिवार के लोगों द्वारा मिल बैठकर मामले को किसी तरह शॉट आउट करने का प्रयास किया गया, लेकिन परिवार के लाख प्रयास के बावजूद भी मामला खत्म नहीं हुआ। इस बीच पत्नी सरोज कुमारी ने पति के प्रताड़ना से परेशान न्यायालय में पति से अलग होने का मामला दर्ज कराया। 

बताया जा रहा है कि पिछले 3 वर्षों से पति-पत्नी के बीच तलाक का मामला पटना के न्यायालय में लंबित है। इस बीच सरोज कुमारी ने बताया कि 21 अप्रैल को उनका बेटा काफी देर तक स्कूल से वापस नहीं लौटा। जब वे इस बात का पता लगाने स्कूल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनका पति उनके बेटे को जबरन उठाकर ले गया है। उन्होंने इस बात की लिखित शिकायत फुलवारीशरीफ थाने में दी। अपने आवेदन में बताया कि पति द्वारा उनके बेटे को जबरन उठाकर  ले जाया गया है।

इस मामले को लेकर फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि पति पत्नी के बीच का मामला न्यायालय में लंबित है। उन्होंने बताया कि पीड़िता द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Find Us on Facebook

Trending News