SAMASTIPUR : दुनिया में आपने कई तरह के रईश देखे होंगे। लेकिन समस्तीपुर के एक व्यक्ति की रईसी देखकर आपकी आँखे फटी की फटी रह जाएँगी। यह व्यक्ति महंगी गाड़ी से चारा ढोता हुआ नजर आ रहा है।
यह वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो रहा है कि लोग इस पर प्रतिक्रिया भी देते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो बिहार का बताया जा रहा है। बिहार में रहने वाले इस किसान ने मवेशियों के लिए चारा लाने के लिए BMW का उपयोग किया।
शख्स अपने पालतू मवेशियों को खिलाने के लिए बीएमडब्ल्यू कार पर हरा चारा ले जाता है। शख्स का ये वीडियो देख हर कोई हैरान है। यह शख्स बिहार के समस्तीपुर के जितवारपुर में रहने वाला अंशु कुमार है। जो खुद पेशे से तो किसान है लेकिन उनकी कमाई का एक हिस्सा पशुपालन भी है।
बीएमडब्ल्यू गाड़ी चलाने वाला किसान अंशू ने बताया कि वह सिर्फ किसानी ही नहीं करता बल्कि वह टूर एंड ट्रैवल का भी बिजनेस करते हैं। उन्होंने कहा कि रोजाना वह ट्रैक्टर से ही चारे को लाने जाते थे। लेकिन उस दिन उनका ट्रैक्टर खराब हो गया। ऐसे में पशुओं के लिए चारा लेने बीएमडब्ल्यू से ही खेत में चले गए।
समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट