शिवहर में दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना, पुलिस ने आरोपी को आधे घंटे में दबोचा

SHEOHAR: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इन अपराधियों में अब ना ही पुलिस का डर है और ना ही कानून का। अपराधी आते हैं अपराधिक घटना को अंजाम देकर चलते बनते हैं। पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी इन अपराधियों पर नकेल नहीं कसी जा रही है। ताजा मामला शिवहर का है। जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी।
दरअसल, शिवहर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भागीरथ पासवान नामक एक शक्ख को दिन दहाड़े अपराधियों ने गोलियों से भून दिया है ।शहर के सबसे व्यस्तम चौक माने जाने वाले जीरो माइल चौक के कुछ दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले तीनों अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि, एसपी अनंत कुमार ने खुद अपराधियों का पीछा कर उसे महज एक घण्टे के भीतर हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जनकारी देते हुए एसपी ने बताया कि कोर्ट से तारीख करके भागीरथ पासवान अपने भतीजे के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
बताया जाता है कि अपराधियों ने छह गोली फायर की गई है। जिससे भागीरथ पासवान बुरी तरह से जख्मी हो गया है। घायल को गंभीर हालत में शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे बाहर भेज दिया गया है।
शिवहर से मनोज कुमार