सीतामढ़ी में एक ही इलाके में एक के बाद चार लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत, जहरीली शराब का शक गहराया

SITAMADHI : बिहार के सीतामढ़ी में एक ही इलाके में एक के बाद एक कर चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। जिले के पुपरी प्रखंड के बेदौल गांव का ये मामला है. जहां संदिग्ध परिस्थिति में सभी की मौत हुई है. मौत को लेकर ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की बातें हो रही है. कोई मौत की वजह बीमारी बता रहा है तो कोई कुछ और कारण बता रहा है। वहीं जहरीली शराब से भी चारों की मौत की बात भी कही जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मृतकों में मधुबनी गांव निवासी सिंघेश्वर मंडल (60), बेदौल गांव के अनिल राम (24), इसी गांव के लालबाबू खान (35) और राजकिशोर ठाकुर (35) शामिल हैं। बेदौल गांव निवासी मैनेजर दास के पुत्र जयचंदर दास (25) का इलाज पीएचसी में चल रहा है। पुपरी प्रखंड के बेदौल गांव में संदेहास्पद स्थिति में चार लोग की मौत हो जाने से लोग आशंकित हैं। उन्हें डर है कि यह संख्या और भी बढ़ सकती है
मंगलवार को आया पहला मामला
मंगलवार की रात सिंघेश्वर मंडल को तबीयत बिगड़ने पर पीएचसी में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसी तरह अनिल राम व लालबाबू खान को तबीयत बिगड़ने पर बुधवार की रात पीएचसी में भर्ती कराया गया। इन दोनों को भी सदर अस्पताल रेफर किया गया। दोनों की भी मौत रास्ते में हो गई। राजकिशोर की मौत निजी अस्पताल में होने की बात सामने आ रही है। जबकि गुरुवार को जयचंद्र दास को स्वजन ने पीएचसी में भर्ती कराया। इलाज चल रहा है।
वहीं परिजनों ने बताया कि सभी कुछ खा-पीकर घर पहुंचे थे। सोने के कुछ ही देर बाद सिर दर्द व उल्टी की शिकायत सामने आई। स्वजन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। दूसरी तरफ पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कफील अख्तर ने बताया कि जिन लोगों को यहां इलाज के लिए लाया गया था, उन्हें सांस लेने में दिक्कत, सीने में जलन और काफी बेचैनी थी।
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। मेडिकल जांच कराई गई होती, तो पता चलता कि उन लोगों ने ऐसा क्या खाया-पिया था, जिससे तबीयत बिगड़ी।
वहीं डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि अभी तक न तो ऐसी सूचना आई है और न ही ग्रामीणों की ओर से कोई शिकायत आई है. फिर भी पता लगाने की कोशिश करेंगे. अगर ऐसा कुछ हुआ है तो मामले की छानबीन जरूर की जाएगी