सत्ता के अहंकार में नीतीश कुमार भूल गए हैं हकीकत-सुशील मोदी का सीएम पर बड़ा हमला,चिराग, कुशवाहा के आने से मजबूत हुआ एनडीए

पटना- जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है,आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज होने लगा है . बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने जदयू पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की बदौलत लोकसभा में जदयू 2 से 16 सीट पर पहुंच गई, भाजपा ने साथ नहीं दिया होता तो  राजद की तरह वह भी 2019 में सदन का मुंह न देख पाती. सुशील मोदी ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता के अहंकार में नीतीश इस सच्चाई को भुल गए हैं.

पूर्व उपमुख्यमंत्री  सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार भूलावे में नहीं रहें. मोदी ने कहा कि भाजपा बिहार की सभी 40 सीटें जीत कर 2024 में भी केंद्र की सत्ता में और शक्तिशाली होकर लौटेंगे.मोदी ने कहा कि  बिहार में NDA में शामिल नए घटक दलों की वजह से बिहार में गठबंधन को मजबूती मिली है.

सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के आगे घुटने टेकने के कारण जदयू का लव-कुश और अतिपिछड़ा जनाधार खिसक कर भाजपा के साथ आ चुका है.सुशील मोदी ने कहा कि एक वर्ष में महागठबंधन के साथ न कोई बड़ा नेता जुड़ा, न कोई दल. 

Nsmch
NIHER

सुशील मोदी ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में घमंडिया इंडिया महागठबंधन कमजोर हुआ है, जबकि चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के आने से एनडीए की ताकत बढ़ी.