सुबह-सुबह विद्युत कर्मी की गोली मारकर कर दी हत्या, 12 घंटे पहले सोना कारोबारी को भी मारी थी गोली

HAJIPUR : सूबे के नए डीजीपी का स्वागत वैशाली में अपराधियों ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर किया है। जहां बीती रात अपराधियों ने एक ज्वेलरी कारोबारी को गोली मार दी थी। वहीं इस घटना के कुछ घंटे बाद शनिवार सुबह-सुबह अपराधियों ने एक विद्युतकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी है। मरनेवाले कर्मी की पहचान अजय तिवारी के रूप में गई है। 24 घंटे में दो बड़ी घटनाओं को लेकर जहां लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है। वहीं शहर की पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठने लगे हैं।
बीते शुक्रवार को सोना कारोबारी को मारी थी गोली
बीती रात ही हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के हरौली स्थित सोना चांदी दुकान में सरे शाम अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं, लूटपाट का विरोध करने पर व्यवसायी को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया। व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। व्यवसायी राजकुमार साह को एक गोली लगी है। व्यवसाय की मानें तो ढाई सौ ग्राम सोना-चांदी के जेवरात और एक लाख रुपये नगद लुटेरे ले गए हैं। बताया जा रहा है कि हरोली बाजार स्थित सोना चांदी की दुकान राजश्री ज्वेलर्स को बंद कर उसके प्रोपराइटर घर लौटने वाले थे। इसके पहले कि वह दुकान बंद करते एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंच गए, जिसमें एक अपराधी बाइक के पास ही खड़ा था, जबकि दो अपराधी दुकान के अंदर चले गए और पिस्तौल की नोक पर दुकानदार राजकुमार साह से लूटपाट की। लुटे गए आभूषण और रुपए का झोला लेकर जब अपराधी निकलने लगे तो दुकानदार ने झोला पकड़ लिया, जिस पर अपराधी ने एक गोली मार दी जो दुकानदार के कमर के पास लगी है। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए और आसपास के लोगों द्वारा व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। व