शाम को युवक ने कहा - घर आ रहा हूं, नहीं आया, सुबह पेड़ से लटकती मिली लाश

SIWAN : सीवान से बड़ी खबर है जहा एक शख्स की शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिसके बाद आस पास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई। शमामला गुठनी थाना क्षेत्र टड़वाँ पूरब टोला की है। खबर के अनुसार बताया जा रहा है की टड़वा निवासी लक्ष्मण सहनी के पुत्र विष्णु सहनी कल यानी 28 जून को घर से सुहागरा के लिए गए थे शाम तक घर वापस नहीं लौटा थे। हालांकि घरवालो से शाम तक फोन से बात होती रही जबकि विष्णु सहनी ने घर वालो को बताया कि घर आ रहा हूं । लेकिन अचानक कुछ ही देर बाद फोन ऑफ आने लगा जिसके बाद घर वाले काफी परेशान होने लगे। विष्णु को खोजने के लिए भी निकले हुए थे लेकिन कही पता नही चला ।फिर वापस घर लौट आए। 

जैसे ही सुबह हुआ गांव के ही सुन सान जगह जहा बगिच्चे से विष्णु  सहनी का शव पेड़ से लटका देखा बकरी चाराने वालो देख शोर मचाना शुरू कर दिया ।लोगो ने विष्णु के शव देख तुरंत परिजनों को सूचना दिया जिसके बाद घर में कोहराम मच गई ।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।उधर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया जहा पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

उधर घरवालों का कहना है की  शाम तक उन से फोन पर बात हुई। फिर कुछ ही देर के बाद फोन किया गया तो उनका मोबाइल switch off बताने लगा ।है। लोगो ने अपने स्तर से काफी देर तक तलाश किया। लेकिन नहीं मिले ढेर रात तक हम लोगो ने उनका आने का इंतजार किया। लेकिन घर नही पहुंचे। घर वालो का मानना है कि विष्णु  की हत्या की गई है। हालाकि अभी तक परिजनों दौरा किसी का नाम नहीं लिया गया है। पुलिसिया जांच के बाद ही विष्णु की हत्यारों की पता लग पाएगा।

Nsmch
NIHER