बीच बाजार में अपराधियो ने घर से बुला कर युवक को मारी गोली, लोगों में मच गया हड़कंप

CHHAPRA : अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार हत्या की घटना को अंजाम दिया है। छपरा शहर के बीचोबीच नगर थाना क्षेत्र के सरकारी बाजार के समीप इंदिरा नगर की घटना है जहां स्वर्गीय मोती चौधरी के पुत्र बबलू चौधरी को अपराधियों ने घर से बुलाकर गोली मार दिया। गोली की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो बबलू चौधरी को सड़क पर गिरा हुआ देखा तो उसे उठाकर सदर अस्पताल लाये, जहां उसकी मौत हो गई।

इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस मामले में सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजन राजपूत ने बताया कि वह युवक अस्पताल में डेड ही लाया गया था. उसके सीने में गोली मारी गई है. इस घटना के बाद जहां शहर में हड़कंप मच गया, 

वहीं सदर अस्पताल में काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.सदर अस्पताल पहुंचे नगर थाना के सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों के बयान के बाद की घटना के कारणों का पता चल सकेगा. वैसे फिलहाल परिजन भी कुछ बतला नहीं पा रहे हैं