अतिक्रमण पर कार्रवाई के नाम पर दोहरी नीति अपना रहे हैं सीएम नीतीश के अधिकारी, केद्रीय मंत्री ने लगाया बड़ा आरोप

BEGUSARAI : बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बिहार सरकार को तुष्टिकरण की नीति वाली सरकार करार दिया। उन्होंने जिले के एसकमाल सीओ पर अतिक्रमण के नाम पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप सीओ पर लगाया है। उन्होंने सीओ से 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने की बात कही है। दरअसल, एसकमाल प्रखंड के पंचवीर में सीओ के द्वारा कुछ हफ्ते पहले हिंदु समुदाय के लोगों की दुकानें बलपूर्वक अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि उसी जगह बगल में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के द्वारा भी अतिक्रमण किया गया है। जो जमीन सीओ के द्वारा खाली नहीं कराया जा सका है। इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायत पर सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साहेबपुर कमाल के सीओ को बुलाकर अतिक्रमण हटाने के लिए हाथ जोड़कर निवेदन किया।
15 दिनों में अल्पसंख्यक समुदाय का अतिक्रमण खाली नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीओ से कहा कि आप डरा धमका कर हिंदुओं की दुकान को खाली करा दिए। जबकि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अभी भी उस जगह आस पास की जमीन अतिक्रमित किए हुए हैं। उनका खाली क्यों नहीं हुआ है। अगर 15 दिन के अंदर उनका अतिक्रमण खाली नहीं कराया गया तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे । उन्होंने बिहार सरकार पर भी हमला बोला और तुष्टिकरण की राजनीति करने की बात कही। आगे उन्होंने यह कहा कि आप अधिकारी हैं आप हिंदुओं को कद्दू ककड़ी की तरह छुरी चला रहे हैं यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता ।
क्या है पूरा मामला
जिले के साहेबपुर कमाल प्रखंड में होली के दिन दो बच्चियों में एक के साथ हुए दुष्कर्म और एक के साथ छेड़खानी की घटित हुई थी। जहां मुख्य आरोपी के द्वारा चाय नाश्ता का दुकान चलाया जाता था। स्कूल के पास किए गए अतिक्रमण को जिला प्रशासन ने खाली करवाया था। जिसमें हिन्दू समुदाय के लोगों की दुकानों को खाली करा लिया गया, पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की दुकाने जस की तस रही। स्थानीय लोगों ने इसी शिकायत को लेकर सीओ पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने इस घटना में चार आरोपियों में से कई आरोपी को निर्दोष होने के बावजूद फसाये जाने का भी आरोप लगाया है।