सासाराम हिंसा के साइड इफेक्ट : बुजुर्ग महिला के घर में उपद्रवियों ने लगाई आग, पीड़िता को है राहत का इन्तजार

SASARAM : सासाराम में हुई हिंसा के बाद अब उसकी विभत्स तस्वीर सामने देखने को मिल रही है। जिन घरों को आग के हवाले कर दिया गया था। उन घरों की स्थिति लगभग बर्बाद हो गई है। जिनके घर बचे हैं, वे लोग घर छोड़कर पलायन कर गए हैं। लेकिन जिनका घर आग में जलकर स्वाहा हो गए हैं, वह सिर पीट रहे हैं।
सासाराम के सहफुल्लह गंज की फूलमती देवी के घर को उपद्रवियों ने फूंक दिया था। गरीब का अनाज तक जलकर राख हो गया है। दरवाजा खिड़कियां तथा चौकी तक जल गई है। बुजुर्ग महिला सिर पीट रही है। लेकिन अभी तक कोई अधिकारी सुध लेने नहीं आया है।
महिला कहती है कि जान बचाना मुश्किल हो गया है। किसी तरह घर छोड़कर भाग कर जान बचाया। लेकिन सब सामान को उपद्रवियों ने जलाकर राख कर दिया। पीड़ित बुजुर्ग महिला को अभी भी उम्मीद है कि प्रशासन का कोई नुमाइंदा आएगा और थोड़ी राहत पहुंचाएगी। लेकिन अभी तक पीड़ितों तक कोई राहत नहीं पहुंची है।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट