बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वैशाली में एएनएम ट्रेनिग कॉलेज में छात्राओं ने की घटिया खाने की शिकायत, प्रिसिपल ने निकाला बाहर, धरना पर बैठी छात्राएं

वैशाली में एएनएम ट्रेनिग कॉलेज में छात्राओं ने की घटिया खाने की शिकायत, प्रिसिपल ने निकाला बाहर, धरना पर बैठी छात्राएं

VAISHALI : जिले के सहदेई प्रखंड स्थित एएनएम ट्रेनिग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को कॉलेज प्रबंधन ने बाहर निकाल दिया। जिस कारण सभी छात्राएं कॉलेज के बाहर ही बैठ गयी। दरअसल सीनियर जूनियर मिलाकर इस ट्रेनिंग कॉलेज में विभिन्न जिलों की 90 लड़कियां रहती है। जिन्होंने मेस फीस और घटिया खाना की शिकायत कॉलेज की प्रिंसिपल से की।

शिकायत के बाद कॉलेज की प्रिंसिपल ने सभी छात्राओं को बाहर निकाल दिया और खुद कॉलेज से चली गई। वहीं छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है जिसके तहत छात्राओं ने बताया कि लड़कियों को घटिया खाना दिया जाता है। जिसमे प्रतिदिन कीड़ा निकलता है।

इसके अलावे मेस फीस भी मनमाने तरीके से वसूला जाता है। छात्राओ ने बताया कि छुट्टी में जब लड़कियां घर चली जाती है। उस समय का भी मेस फीस लड़कियों से लिया जा रहा है। 

कॉलेज से निकाले जाने के बाद छात्राएं कॉलेज के बाहर ही बैठ गई है और छात्राएं वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रही है। छात्राओ ने कहा कि जबतक उनकी समस्या का हल नहीं हो जाता तबतक वह बाहर ही रहेंगी।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट

Suggested News