बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहटा के एनएसएमसीएच में नए ऑपरेशन थियेटर का हुआ उद्घाटन, अस्पताल में फ्री मिलेगी कई सुविधाएं

बिहटा के एनएसएमसीएच में नए ऑपरेशन थियेटर का हुआ उद्घाटन, अस्पताल में फ्री मिलेगी कई सुविधाएं

PATNA : बिहटा के अमहारा स्थित एनएसएमसीएच में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ हाइटेक सुविधा से लैस आईसीयू, नॉर्मल डिलीवरी, सिजेरियन डिलीवरी जैसी सारी सुविधाएं निःशुल्क कर दी गयी है। वहीँ आज अस्पताल के प्राचार्य डॉक्टर अरविंद प्रसाद, विभागाध्यक्ष डॉक्टर विनीता सहाय, डॉक्टर अनामिका पांडेय एवं पवन सिंह के द्वारा ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉक्टर अरविंद प्रसाद ने बताया कि इससे उच्च गुणवत्ता वाले डिलीवरी के उपचार में मदद मिलेगी। साथ ही जरूरतमंद लोगों को सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने के लिए हम चौबीस घंटे सेवा उपलब्ध कराएँगे। 

साथ ही साथ नवजात शिशु के हर प्रकार की सर्जरी की सुविधा अब सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा संचालित की जाने लगी है। हॉस्पिटल में 24 घंटे ICU ,PICU ,NICU ,ब्लड बैंक ,इमरजेंसी व अन्य लोगो का इलाज विश्वस्तरीय डॉक्टरों के द्वारा उपलब्ध है। विशेषकर स्त्री एवं प्रसुति रोग विभाग एवं शिशु रोग विभाग मे 14  से अधिक अनुभवी डॉक्टरों की टीम 24  घंटे मरीज़ के इलाज के लिए तत्पर रहते हैं। हॉस्पिटल मे आयुष्मान भारत (प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना ) के तहत हर तरह का इलाज नि:शुल्क (मुफ्त ) मे उपलब्ध है। हॉस्पिटल मे हेल्थ इन्शुरन्स एवं TPA के तहत इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। 

हॉस्पिटल मे 160 से अधिक कुशल ,प्रशिक्षित एवं अनुभवी डॉक्टरों की टीम 24 घंटे इलाज के लिए तत्पर है। यहाँ सामान्य रोग के अलावा  मूत्ररोग , हड्डी रोग ,पेट रोग ,हृदय एवं छाती रोग ,किडनी रोग ,डायलिसिस, न्यूरो रोग एवं हर तरह की सर्जरी का विश्वस्तरीय इलाज होता है। इस समारोह में डॉक्टर काजल सिन्हा ,डॉक्टर अनीता कुमारी,डॉक्टर वीणा कुमारी ,डॉक्टर नाज़ अहमद व अन्य डॉक्टर उपस्थित थे।

Suggested News