जहानाबाद में किसान सलाहकारों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Jehanabad: जहानाबाद कृषि कार्यालय में किसान सलाहकारों की हड़ताल लगातार जारी है। किसान जनसेवक पद समायोजन को लेकर किसान हड़ताल पर बैठे हैं। किसान सलाहकारों की यह अनिश्चितकालीन हड़ताल है। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कर अपना विरोध जाहिर किया है।
दरअसल, किसान सलाहकारों का कहना है कि विगत 13 वर्षों से कम मानदेय देकर बिहार सरकार उनका शोषण कर रही है। जबकि किसान सलाहकार हमेशा किसानों की समस्याओं को सुनकर उसका निदान करते रहे हैं यहां तक की कृषि विभाग के सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने में किसान सलाहकार प्रमुख भूमिका निभाते हैं।
सलाहकारों का कहना है कि, उनसे चुनाव से लेकर दूसरे कार्ड में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी की तरह काम लिया जाता है। इसके बाद भी सरकारी कर्मी का दर्जा नहीं दिया जा रहा है। किसान सलाहकारों की बहाली जनसवेक की भारी कमी को देखते हुए हुई थी।
किसान सलाहकारों का कहना है कि कृषि विभाग किसानों को प्रगतिशील किसान कह कर पला छाड़ लेती है। उनका कहना है कि उनका बहाली जिस रुप में हुआ था वह अधिकार उनको वापस मिले। उन्हें सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए। वहीं अगर उनकी मांग सरकार पूरी नहीं करती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। साथ ही जिला स्तरीय प्रदर्शन भी किया जाएगा।