PATNA : निर्दलीय एमएलसी अंबिका गुलाब यादव को आज बिहार विधान परिषद में जन्मदिन की बधाई दी गई। वहीं केक काटकर परिषद में ही जन्मदिन की खुशियाँ मनाई गयी। वहीँ कई सदस्यों ने गुलदस्ता देकर विधान पार्षद को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी।
वहीँ पार्षदों ने उनके लम्बी उम्र और उज्जवल भविष्य की कामना की। बीजेपी एमएलसी संजय मयूख, कुमुद वर्मा, निवेदिता सिंह, रीना यादव, हरि साहनी, प्रमोद चंद्रवंशी दिलीप जायसवाल के साथ कई लोगों ने अम्बिका गुलाब ने जन्मदिन की बधाई दी।
बताते चलें की मधुबनी एमएलसी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अम्बिका गुलाब यादव ने जीत दर्ज की है। वे राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी है। अम्बिका गुलाब यादव ने बीजेपी के निवर्तमान एमएलसी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाग्य अजमा रहे सुमन कुमार महासेठ को हार का स्वाद चखाया था।