एशिया कप में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के मुकाबले के लिए मेजबानी करेगा तीसरा देश

DESK. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. दोनों देशों के बीच होने वाले इस क्रिकेट मैच की मेजबानी न तो भारत करेगा और ना ही पाकिस्तान, बल्कि दोनों देशों में यह मुकाबला श्रीलंका में होगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ की बृहस्पतिवार को होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक से पहले मुलाकात हुई ताकि एशिया कप का कार्यक्रम तय हो सके.
पीसीबी 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले एशिया कप का मेजबान है जो पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जायेगा. पाकिस्तान में लीग चरण के चार मैच होंगे जिसके बाद नौ मैच श्रीलंका में होंगे. इसमें भारत और पाकिस्तान का मैच शामिल है. दोनों टीमें फाइनल खेलती हैं तो वह भी श्रीलंका में होगा. भारतीय टीम श्रीलंका के दाम्बुला में पाकिस्तान से खेल सकती है. पाकिस्तान का अपनी धरती पर एकमात्र घरेलू मैच नेपाल के खिलाफ होगा.
इस बार के एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका आदि देशों के बीच मुकाबला होगा. इस बार के एशिया कप में सबसे अहम मुकाबला भारत और पाकिस्तान का माना जा रहा है. चुकी दोंनों देशों के बीच लम्बे समय से तनावपूर्ण स्थिति है. ऐसे में अब अगर एशिया कप में मुकाबला होता है तो दोनों देशों के करोड़ों लोगों की निगाह इस मुकाबले पर होगी.